Our social:

Friday, December 23, 2016

दंगल फिल्म समाज के लोंगो के लिए एक सन्देश हैं-कुमार यूडी

""दंगल बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक हैं,जिस पर बॉलीवुड टिकी हैं-कुमार यूडी""आमिर खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं।जो अपनी खास फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।आमिर साल में ज़्यादा फिल्में भी नहीं करते हैं।जब कोई फिल्म इनकी आती हैं।तो,फिर बॉक्स ऑफिस और दर्शक दोनों ही को संतुष्ठ कर देती हैं।आमिर खान प्रोडूक्शन्स के बैनर तले बनी फ़िल्म दंगल भी उन्ही फिल्मों में से एक हैं।इस फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान,किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं।निर्देशक नितेश तिवारी ने पियूष गुप्ता,श्रेयस जैन व् निखिल मेहरोत्रा के साथ लेखन बहुत ही बढ़िया किया हैं।जिसे परदे पर भी रोचक व् वास्तविक ढंग से पेश किया हैं।इस फिल्म के कलाकारों ने भी बहुत ही अच्छा काम किया हैं।चाहे कोई भी कलाकार हो।सबने अपना 100% दिया हैं।इस फिल्म के गीतों को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा हैं और संगीत दिया हैं प्रीतम ने।दंगल फिल्म की कहानी चुकी एक बायोपिक हैं।लेकिन,इस फिल्म में खास ध्यान दिया गया हैं।फिल्म की पूरी कहानी पहलवानी पर आधारित हैं।तो,पूरी फिल्म में आपको यहीं महसूस होगा कि आप सच में अखाड़े पर हो।दूसरी बायोपिक फिल्मो में क्या होता हैं कि कुछ काल्पनिक भी डाला गया हैं।लेकिन,दंगल फिल्म की अगर बात करें।तो,इसमें कोई काल्पनिक दृश्य नहीं मिलेगा।इस फिल्म में न ही एक्स्ट्रा कुछ क्रिएट किया हैं।जो खासकर दूसरी बायोपिक फिल्मो में देखा जाता हैं।गीता-बबिता और उनके रेसलर पिता महावीर फोगाट ने जो वास्तविक जीवन को जिया हैं।वहीँ फिल्माया गया हैं।इस फिल्म के जरिये उन सभी लोगो की मानसिकता पर एक टिपण्णी हैं।जो ये मानते हैं कि लड़कियाँ समाज में जगह नहीं बना सकती हैं।जो ये समझते हैं कि लड़कियाँ लड़को से आगे नहीं जा सकती हैं।साथ ही यह फिल्म समाज के लोगो को एक सन्देश भी देती हैं कि अब समय आ गया हैं।लड़कियों के प्रति जो ग़लत और हिन् सोच रखते हैं।आप अब अपनी सोच बदल डालों।क्योंकि,लड़कियाँ लड़को से कम नहीं हैं।

0 comments: