Our social:

Sunday, July 2, 2017

बैंक दिवस के अवसर पर जीवन ज्योति विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच उपहार वितरण किया गया।

धनबाद। दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा स्टेट बैंक दिवस  के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि   विम्लेन्दु विकास (क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई , धनबाद) को स्वनिर्मित बुके दे कर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा  दास ने सभी आगंतुकों को जीवन ज्योति विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन ज्योति विगत 28 वर्षों से धनबाद में अपने नाम के अनुरूप दिव्यांग बच्चों के जीवन मे शिक्षा का ज्योत जलाने का काम करती आ रही है। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।  विम्लेन्दु विकासजी ने जीवन ज्योति के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सच मे जीवन ज्योति दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास  के कार्यों को पूरी तत्परता एवं निःस्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होंने  जीवन ज्योति विद्यालय को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। आज बैंक दिवस  के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत 110 दिव्यांग बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, वाटर बॉटल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स एवं फ़ूड पैकेट दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के  निर्मल कुमार, शिशिर मोहन, मयंक शेखर, जेपी ठाकुर , उज्वल गोराई एवं धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी गण एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

0 comments: