Our social:

Saturday, May 13, 2017

चर्चित गायिका पूजा चटर्जी ने डीसी से बॉडीगार्ड की माँग की,कहा जान का हैं खतरा।

धनबाद।चर्चित सिंगर और इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने अपनी जान का खतरा बताया है। इस सिलसिले में उन्होंने समाहरणालय में डीसी से मुलाकात कर सुरक्षा के मद्देनजर बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। डीसी ने उन्हें पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। जब तक सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराया जाता है,तब तक डीसी ने उन्हें राइफल और पिस्टल का लाइसेंस लेने और इसके लिए आवेदन करने की सलाह दी है। 
-पूजा चटर्जी के मुताबिक,स्पेशल ब्रांच के डीआईजी ने डीसी को रिपोर्ट भेजकर उनकी जान पर खतरा बताया है। उन पर और उनके परिजनों पर सात बार जानलेवा हमला हो चुका है।
झारखंड के बगोदर विधानसभा क्षेत्र से इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं।
पूजा इंडियन आइडल 3 में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दी थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी गायकी से देशभर में पहचान बनाई।
इंदौर में पढ़ चुकी हैं पूजा
28 नवंबर को जन्मी पूजा धनबाद झारखंड की रहने वाली हैं। पूजा की शुरुआती पढ़ाई मध्यप्रदेश के इंदौर से पूरी हुई है। इसके बाद वे कॉलेज डिग्री लेने मुंबई गईं। वहां उन्होंने गायिकी की ओर रुख किया।
वे इंडियन आइडल में चुने जाने के बाद वे फाइनल तक पहुंचीं।
मिलती थी धमकी और अश्लील एसएमएस
इंडियन आइडल फेम स्टार पूजा चटर्जी को धमकाने और अश्लील एसएमएस भेजने का मामला सामने आया था। पूजा ने इसके संबंध में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी। बाद में एक शख्स को हीरापुर व बोकारो में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
सभी घटनाओं को भूलकर पूजा काफी लंबे समय से समाज कल्याण के कार्य कर रही हैं।

0 comments: