धनबाद स्टेशन के पास होर्डिंग बोर्ड गिरने से दो लोग जख्मी,अस्पताल में हो रहा हैं इलाज।
धनबाद ।धनबाद में आँधी तूफान और बारिश आने से स्टेशन के पास लगा होडिंग बोर्ड गिर गया।जिसके गिरने से इमाम नाम का लड़का जो वहाँ से गुज़र रहा था।बुरी तरह से जख्मी हो चुका हैं।साथ ही डायमंड क्रोसिंग में पेड़ गिरने से भी एक आदमी जख्मी हो गया हैं।दोनों को ही इलाज के लिए नामधारी हॉस्पिटल लाया गया।
पर,इस तरह ही घटनाओं से साफ पता चलता हैं कि जिले में व्यवस्था किस प्रकार की हैं?जब इस तरह की थोड़ी सी बारिश और तेज हवा से लोगों को जान माल की क्षति हो रही हैं।तो फिर सोच सकते हैं।कोई बड़ी आपदा आने पर जिला व्यवस्था का क्या हाल होगा?क्योंकि, शहर में व्यवस्था दुरुस्त नही होगी।तो,फिर इस तरह की घटनाओं का होना आम बात ही हैं।लोगों की अनेक समस्यायें हैं।जो आज भी वैसी की वैसी ही हैं।बिजली,पानी ,गंदगी,शिक्षा,यातायात आदि के अलावे भी कई समस्यायों से धनबाद की जनता निजात चाहती हैं।पर,विवश हैं।इसी तरह जीने को।जिला व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।ताकि भविष्य में इस तरख कि घटनाये कम हो।अगर हो भी तो निबटा जा सके।
0 comments:
Post a Comment