Our social:

Saturday, May 13, 2017

धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने ग्रामीणों का किया अपमान, कहा अपनी औकात में रहो।


धनबाद ।नगर निगम में गांवों को शामिल करने का विरोेध कर रहे ग्रामीणों पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भड़क उठे. मेयर के वहां नारा लगा रहे लोगों के साथ तीखी नोकझोंक हुई. चंद्रशेखर अग्रवाल ने ग्रामीणों को 'औकात में रहो कहा'. गौरतलब है कि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. घटना झरिया थाना क्षेत्र के जामाडोबा इलाके की है. जहां, स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणोें ने 'धनबाद मेयर वापस जाओ' और 'नगर निगम से हटाओ' के नारे लगाये. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के इस बयान के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में हैं।लेकिन,क्या धनबाद मेयर का यह व्यवहार सही हैं?इस बयान से क्या मतलब हैं कि ग्रामीणों का कोई अपना सामर्थ्य नहीं हैं और धनबाद मेयर अब अपने आप को क्या समझते हैं।बहरहाल जो भी हो लेकिन ग्रामीण इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।साथ सभी नेताओं को एक बात याद रखनी चाहिए कि आप जनता के सेवक हैं।चुनाव के दिन फिर आयेंगे।जब चुनाव आता हैं तब हाथ जोड़े आते हैं।भोली भाली बातें कर झूठे वादे कर चल देते हैं।अगर यही रवैया रहा तो जनता चुनाव में सबक सिखा सकती हैं।सभी ग्रामीण इस अपमान के लिए आंदोलन भी कर सकते हैं।

0 comments: