Our social:

Wednesday, June 7, 2017

धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जीएम से मुलाक़ात की।



धनबाद। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुखिया राजेश गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के लचर बिजली व्यवस्था के सुधार हेतू  बिजली विभाग जीएम सुभाष सिंह से मुलाक़ात की।जिला कप्तान ने कहा कि यथा शीघ्र बिजली में सुधार की जाये।आज मेंटेंसस के नाम पर 10 घण्टे बिजली कटौती की जा रही है। जिसे बंद किया जाए और सुचारू रूप से 23 घंटे बिजली दी जाए। अन्यथा जिला चैम्बर के नेतृत्व में आन्दोलन की जाएगी।पुराना बाज़ार चैम्बर प्रेसीडेंट सोहराब खान ने कहा कि विभाग एक कॉन्टेक्ट नंबर जारी करे। ताकि आम आदमी को ये जानकारी मिल सके कि बिजली किस कारण से गई है और बिजली कब आएगी।जिस पर जीएम सुभाष सिंह ने सहमति जताई।इसके साथ साथ 500 केवीए के 4 ट्रांसफ़ॉर्मर पुराना बाजार,जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर, पार्क मार्केट हीरापुर,राँगाटाँड़ और 200 केवीए का एक ट्रांसफर्मर ब्लैक रॉक होटल के पास बैंक मोर में लगाने की सहमति बनी।प्रतिनिधि मंडल में जिला कप्तान राजेश गुप्ता,सोहराब खान,उदय प्रताप सिंह,सुरेन्द्र अरोरा,देवाशिष पांडेय,प्रदीप सिंह,अजय वर्मा,राज कुमार गुप्ता,विनोद अग्रवाल,ज्ञानदेव अग्रवाल शामिल थे ।

0 comments: