Our social:

Saturday, February 18, 2017

खोरठा कुड़माली अधिकार रैली को लेकर धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस

धनबाद परिसदन भवन में खोरठा कला साहित्य संस्कृति मंच के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह सुचना दिया कि 21 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर खोरठा अधिकार रैली का आयोजन किया जा रहा हैं।इस रैली में झारखण्ड के 18 जिलों से खोरठा कुड़माली भाषी व् कलाकार एकजुट होने जा रहे हैं।मथुरा प्रसाद महतो ने यह भी कहा कि वे खोरठा कुड़माली भाषियों को सम्मान दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे।इस रैली के माध्यम से सभी कलाकार व् खोरठा कुड़माली भाषी अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे।मंच के अध्यक्ष व् अभिनेता अमन राठौर ने कहा कि झारखण्ड में 3 करोड़ खोरठा कुड़माली भाषी हैं।फिर भी सरकार ने एक भी कलाकार को जगह नहीं दिया।जो अपमानजनक हैं।मंच के सचिव व् खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि वे हमेशा से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और आगे भी आखिरी साँस तक लड़ते रहेंगे।खोरठा गायक मनोज देहाती ने कहा कि सरकार को फिल्म तकनिकी सलाहकार समिति में खोरठा कुड़माली भाषी कलाकार को जगह देना ही होगा।यह हमारा हक़ हैं।धनबाद आर्टिस्ट ग्रुप के अध्यक्ष व् संगीतकार हारून रशीद ने कहा कि सरकार खोरठा कुड़माली भाषी कलाकारों के साथ भेदभाव कर रही हैं।इस मौके पर पूर्व जिला परिषद पवन महतो,जेएमएम जिलाध्यक्ष रमेश टुडू,जीतेन्द्र मालाकार,डॉ सुधाकर गोस्वामी,युधेश्वर सिंह,आमान सिद्दीकी,घनश्याम महतो,ध्रुव चौबे,कुमार यूडी आदि उपस्तिथ थें।

0 comments: