राज कपुर ने जीनत अमान को क्यों दिए थे सोने के सिक्के?
राज कपूर ने जीनत अमान को सोने के सिक्के दिए।
गुजरे जमाने की बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री जीनत अमान ने एक बहुत ही बडा राज खोला है। जीनत ने कहा कि मशहूर फिल्म निर्माता राज कपूर ने सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म के लिए उन्हें सोने के सिक्के दिए थे।साल 1978 में रिलीज हुई इस फिल्म की काफी चर्चाएँ हुई थी।
अपकमिंग टीवी शो माई लाइफ माई स्टोरी के एक कार्यक्रम के दौरान जीनत ने इस बात का जिक्र किया। जीनत ने बताया कि 1978 में सिर्फ एक लुक टेस्ट के माध्यम से उन्हें कैसे एक हिट फिल्म मिल गयी और साथ ही राजकपूर आश्चर्यचकित भी हो गए थे।
अभिनेत्री ने बताया, एक दिन मुझे सत्यम शिवम सुन्दरम फिल्म में रूपा का किरदार मिला। वह (राजकपूर) रूपा (लुक टेस्ट के दौरान) के रूप में मुझे देख कर आश्चर्य चकित हो गए। किरदार को लेकर मेरी दीवानगी की उन्होंने तारीफ भी की ।
जीनत अमान ने आगे बताया कि उन्होंने मुझे सोने के सिक्के दिये और फिल्म के लिए मुझे साइन किया। शनिवार को जी क्लासिक पर प्रदर्शित होने वाले टीवी कार्यक्रम में हरे राम हरे कृष्णा फिल्म की अदाकारा ने एक अभिनेत्री के रुप में अपने करियर, सह कलाकारों और सफर के बारे में बताया।
0 comments:
Post a Comment