शिबू को कब तक ढोओगे बयान पर रघुवर दास पर भड़का झामुमो।पूछा - बुड्ढा हो गया बाप तो गड्ढा में जाये?
शिबू को कब तक ढोओगे बयान पर रघुवर दास पर भड़का झामुमो।पूछा - बुड्ढा हो गया बाप तो गड्ढा में जाये?
दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन के बारे में कल शिकारीपाड़ा में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा की गयी टिप्पणी पर आज झामुमो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कल शिकारीपाड़ा पहुंचे रघुवर दास ने जनता से सवाल उठाया था कि शिबू सोरेन को कब तक ढोओगे? आज इस मुद्दे पर झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन व झामुमो महासचिव विजय कुमार सिंह ने यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि रघुवर दास अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
स्टीफन मरांडी ने रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है कि माय-बाप से इनका कोई सरोकार नहीं है, बुड्ढा हो जाये बाप तो गड्ढा में फेंका जाये? स्टीफन मरांडी ने कहा कि कल तक वे अपने को गुरुजी का दूसरा पुत्र व लायक बेटा बताते थे और अब ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास संतुलन बनाये रखें, ताकि अपने कार्यकाल में सही काम कर सकें. उन्होंने कहा कि आदिवासी लीडर को गाली देना वे बंद करें.
स्टीफन मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन की अगुवाई में राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ी गयी और उन्हीं की अगुवाई में राज्य गठन हुआ. इसी बदौलत वे आज मुख्यमंत्री बने हैं.
स्टीफन मरांडी ने कहा कि रघुवर दास ने एसपीटी-सीएनटी एक्ट में जो संशोधन करवाया है, लगता है उसकी समझ उनको नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर रघुवर को सुबुद्धि रहती तो ऐसा नहीं करते. उन्होंने कॉरपोरेट काे बसाने के लिए व केंद्र सरकार के डायरेक्शन में ऐसा किया है.
स्टीफन मरांडी ने कहा कि जिस तरह के लोग झारखंड में बसते हैं, वहां छोटा दिमाग का आदमी पॉवर अपने हाथ में लिये हुए हैं, हमें चेता रहे हैं, जलील कर रहे हैं. स्टीफन ने कहा कि उनकी बात का कोई वैल्यू नहीं है. वे हमारे नेता को डिमोरलाइज करना बंद करें. शिबू सोरेन अपने कर्म से आगे बढ़े हैं, फोकसबाजी से नहीं.
0 comments:
Post a Comment