Our social:

Sunday, April 30, 2017

जलसंयंत्र केंद्र में विद्युत सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हुई।

धनबाद।जामाडोबा जलसंयंत्र केंद्र में बिजली आपूर्ति करनेवाले जामाडोबा चार नंबर विद्युत सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शनिवार को आपूर्ति नहीं हो सकी। केंद्र के फिल्टर प्लांट में दामोदर नदी के पानी का भंडारण नहीं हो सका। हालांकि शाम को बिजली आपूर्ति होने पर जल भंडारण हुआ। शनिवार को झरिया व आसपास के क्षेत्रों में माडा जलसंयंत्र से जलापूर्ति नहीं हो सकी। लाखों लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि संयंत्र में बिजली की आपूर्ति सब स्टेशन से होती है। शुक्रवार की शाम ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। गड़बड़ी को दूर करने लोयाबाद एमआरटी के कर्मी आए। बावजूद गड़बड़ी का पता नहीं चल सका। शनिवार को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति कराई गई। बिजली बहाल होने के बाद जामाडोबा जल संयंत्र में शाम से जल भंडारण शुरू हो सका। जामाडोबा जल संयंत्र के जलकार्य अधीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी के कारण 12 व नौ एमजीडी फिल्टर प्लांट में पानी का भंडारण नहीं हो सका था। झरिया कोयलांचल में इससे शनिवार को पानी की आपूर्ति बाधित हुई। शनिवार को जेई संतोष कुमार ने टीम के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति कराई। देर रात या सुबह जलापूर्ति हो सकेगी। इधर दिनभर पानी नहीं मिलने से लोगों में हाहाकार मचा रहा। कोयरीबांध के मनोज साव का कहना है कि बिजली विभाग गर्मी को ध्यान में रख जल संयंत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करे।
राजबाड़ी रॉड में पिछले कई माह से पानी की सप्लाई  अनियमित्त मोहल्ला वाशी आज पानी के लिये सड़कों पर बाल्टी देकची ले कर इधर उधर भटक रहे है ।

-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

0 comments: