Our social:

Thursday, April 27, 2017

कनकनी कोलियरी में चल रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी की सात सूत्री मांग को लेकर मजदूरों ने चार घंटे तक चक्का जाम कर दिया।

लोयबाद/धनबाद।मजदूरों का हक़ दिलाने तक आंदोलन चलता रहेगा।यह बातें चंदन चौहान ने कही।कनकनी कोलियरी में चल रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी का साथ सूत्री मांग को लेकर मजदूरों ने चार घंटे तक चक्का जाम कर दिया। वार्ता में आए बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के परियोजना पदाधिकारी पियूस गोयल और डेको के जेनरल मैंनेजर अंजनी सिंह और राoकोoमo संघ सिजुआ एरिया संगठन सचिव चन्दन चौहान और मजदूरो के बीच  वार्ता हुई।वार्ता में प्रबंधक ने कहा की आप लोगों की सभी माँग को पूरा सुना जायेगा ।दो चार दिन में बैठ कर इस पर निर्णय किया जायेगा । फ़िलहाल डेको आउटसोर्सिंग चलने दी जाये ।तब सभी मजदुर ने बात मान ली और चार घंटे के बंद के बाद काम फिर से चालू हो गया ।चन्दन चौहान ने कहा बैठक में अगर डेको कंपनी और बीसीसीएल प्रबंधक मजदूरो का मांग को पूरा नहीं करती है। तो आगे दिन भी आउटसोर्सिंग को बंद कर दिया जायेगा और उग्र आंदोलन किया जायेगा । मजदूरो की मांग हैं कि वेतन बढ़ोतरी की जायें।पीएफ अकाउंट में राशि जमा की जाएं। जो पिछले 4 महीने से नहीं जमा हुआ है।
जितने दिन से डेको कंपनी चल  रही हैं। वेतन से कटा राशि को एरियर के रूप में भुकतान करें। कंपनी,3 अग्नि प्रभावित छेत्र में कार्य के लिए डेको  प्रबंधक  मजदूरो को सुरक्षा मुहैया कराये।
सेंदरा स्तिथ जोड़िया नदी को काट कर उसके पानी के बहाव को कंपनी रोक दी है।जिसे पहले के भाँति चालु किया जाये ।

0 comments: