Our social:

Sunday, April 23, 2017

शिव शंकर होटल में छापेमारी के दौरान अवैध अँग्रेजी शराब सहित होटल संचालक गिरफ्तार किए गए।

बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात नवागढ़ शिव शंकर होटल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब सहित होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी से आस पास के होटलों में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी रात तो दूर दिन के उजाले में भी डंके की चोट पर होटल में शराब की बिक्री कर ग्राहकों को दिया जाता रहा है।डीएसपी को गुप्त सूचना मिलते ही लगभग रात 10 बजे टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा शराब जब्त किया।छापेमारी के दौरान होटल में कई ग्राहक शराब के साथ एंजॉय कर रहे थे।जब डीएसपी टीम की पुलिस की नजर पड़ी तो सभी के नशे उतर गए।पुलिस द्वारा ग्राहको को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।जबकि होटल संचालक नंदु साव को गिरफ़्तार कर लिया गया।

0 comments: