भारत मे रेडियो स्टेशन का इतिहास किस प्रकार शरुआत हुई फिर कैसे विकसित होकर स्थापित हुई।
1920 में भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई।1923 में मुम्बई में पहला कार्यक्रम रेडियो क्लब के द्वारा प्रसारित किया गया।इसके बाद फिर धीरे धीरे विकास बढ़ता गया।1927 में मुम्बई औऱ कलकत्ता में निजी तौर पर प्रसारण सेवा की भी शुरुआत हुई।सरकार ने 1930 में इन निजी रेडियो स्टेशन को अपने अधीन कर लिया।जिसका नामकरण भारतीय प्रसारण सेवा के रूप में किया गया।1936 में यह नाम बदल कर ऑल इंडिया रेडियो के नाम से जाना जाने लगा।आखिर में 1957 में आकाशवाणी नाम से यह पूरी तरह से स्थापित हो गया।
0 comments:
Post a Comment