Our social:

Friday, April 14, 2017

यूट्यूब म्यूजिक वीडियो की शुरुआत करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।

नमस्ते पाठकों,मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं।आज मैं चर्चा करूँगा कि यूट्यूब म्यूजिक वीडिओज़ के जरिये पैसे कमाए जा सकते हैं।
सबसे पहले आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना ले।फिर उसे मोनेटाइज भी कर लें।अगर आपने नहीं किया हैं।या आप नहीं कर पा रहे हैं।तो,आप हमारे ब्लॉग में यूट्यूब ट्यूटोरियल में जाकर सिख सकते हैं।या हमारे यूट्यूब चैनल के वीडिओज़ भी देखकर सिख सकते हैं।अगर फिर भी कोई दिक्कत आती हैं।तो,आप हमें कॉल या व्हाट्सअप कर सकते हैं।
तो इन बातों से अब आगे बढ़ते हैं।कि आप म्यूजिक वीडिओज़ से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल को रेगुलर अपडेट रखें।रोज एक से दो या इससे भी अधिक वीडियो डालते रहें।जब आप अपने यूट्यूब चैनल को अपडेट रखेंगे।तो लोग भी एक्टिव रहेंगे।अब दूसरी बात जो गौर करनी जरूरी हैं।वह हैं,आप हमेशा टॉपिक्स के आधार पर वीडियो बनाये और अपलोड करें।जैसे अगर होली नजदीक हो तो होली का वीडियो बनाकर डाले।इसी तरह नए साल और कई ऐसे मौके पूरे साल आते रहते हैं।इन्ही टॉपिक्स पर वीडियो सांग्स बनाये और अपलोड करें।क्योंकि,लोग जिस तरह के वीडियो ज़्यादा देखना पसंद करते हैं।उसी तरह की वीडियो अपलोड करें।सबसे आखरी बात जो हैं।वह यह कि आप जो भी म्यूजिक वीडियो अपलोड करें।वह नई और बेस्ट क्वालिटी में होनी चाहिए।म्यूजिक में गुणवत्ता के साथ साथ वीडियो में भी क्वालिटी होनी चाहिए।ज़्यादा से ज़्यादा वीडियो खुद की बनाई हुई नई वीडियो ही अपलोड करें।
इन सब प्रोसेस में एक समय देना पड़ेगा।क्योंकि,कुछ भी बिना मेहनत के संभव नहीं होती हैं।इसलिए,लगातार लगे रहें।समय के साथ एक बार कमाई शूरु होने पर।फिर यह लगातार जारी रहेगा।
मुझे पूर्ण विश्वास हैं।आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद होगा।तो अपनी म्यूजिक वीडियो से पैसे कमाए।

0 comments: