नीरज सिंह हत्याकांड मामले में शूटर अमन सिंह का जेल में टीआइ परेड किया गया।
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में शूटर अमन सिंह का आज जेल में टीआइ परेड (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड) हुआ. इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह आदित्य सिंह ने उसकी पहचान की. आदित्य सिंह इस घटना के समय नीरज सिंह के साथ उनकी गाड़ी में ही था. आदित्य ने पुलिस को बताया कि अमन सिंह गाड़ी की लाइट में दिख रहा था और वह नीरज सिंह पर गोली चला रहा था.
आज ही कोयलांचल के इस चर्चित हत्याकांड की टीआइ परेड की कोर्ट ने अनुमति दी थी, जिसके बाद यह परेड कराया गया. मालूम हो कि उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से शनिवार रात शूटर अमन सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस ले आयी थी. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था और अदालत ने 14 दिन के रिमांड पर अमन सिंह को जेल भेज दिया.
0 comments:
Post a Comment