Our social:

Monday, May 29, 2017

कला भवन के पास स्तिथ ट्रांसफार्मर में लगी आग,अग्निशमन दल ने तुरंत आग को किया काबू।

धनबाद ।नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने में कला भवन के पास बिजली के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग का कार्यालय नजदीक होने से दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने में कामयाब रही। आग की वजह शॉट-सर्किट बताई जा रही है। घटनास्थल के पीछे मनोरम नगर मुहल्ला है। जहां घनी आबादी है। आग को सही समय पर बुझा लिए जाने के कारण आग फ़ैल नहीं पाया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। फिलहाल इस क्षेत्र की बिजली काट दी गई है।

0 comments: