भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी विधलयों में 8 मई से छुट्टी घोषित की गई।
धनबाद। भीषण गर्मी को देखते हुए धनबाद उपायुक्त ने जिले के सभी स्कूल प्रथमिक विधलाय एवं मध्य विद्यालय को 8 मई से छुट्टी घोषित की हैं। आये दिन गर्मी के कारण स्कूल के बच्चें काफी दिक्कत में स्कूल जाते है। जिसके कारण बच्चें सही से पढ़ नही पाते हैं। धीरे धीरे धनबाद में गर्मी अपनी सीमा परवान चढ़ रही है।यह देखकर धनबाद आयुक्त ने जिले के सभी स्कूल को बंद करने का ऐलान किया हैं।गर्मी के कारण कोई स्कूली बच्चा परेशानी मे ना आये।अगर कोई स्कूल बंद नही करता है।तो उस पर करवाई की जायेगी।जब बच्चे ही सही नही रहेंगे ।तो स्कूल का फिर क्या काम?
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
-छायाकार संतोष कुमार यादव
0 comments:
Post a Comment