Our social:

Wednesday, May 17, 2017

एबीवीपी ने ग्रामीण समस्याओं को लेकर शुरू की राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान।

नक्सलवाद प्रभावित है धनबाद के कई गांव।

धनबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में गाँव गाँव जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
यदि भारत को जानना समझना है तो गांवों को जानना होगा, इसी सोच के साथ विद्यार्थी परिषद् सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम संचालित कर रही है। आओ सामाजिक अनुभूति का जीवंत अनुभव करें,
आओ भारत के ग्रामीण परिवेश को जाने... 
गांव की संस्कृति और समस्याओं को जाने... 
करें गांवों की परम्पराओं की अनुभूति..
करें ग्रामीण रीति रिवाजों की अनुभूति... 
करें ग्रामीण जीवन मूल्यों की अनुभूति... 
आओं सामाजिक अनुभूति में सहभागिता करें।
भारत गांवों में बसता है लेकिन ग्रामजनों को कई अभावों में जीवन बसर करना पड़ रहा है। समाज में आज भी कई कुरीतियां है, जिससे ग्रामीण बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। भारत का विकास तभी हो सकता है, जब हर गांव, हर समाज का विकास हो। अब आवश्यक हो गया है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांवों की और रूख कर समाज दर्शन करें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस विषय को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। 
अनुभूति - 2017 का उद्देश्य ग्राम जीवन दर्शन द्वारा विद्याथियों में सामाजिक विषयों के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना है।


परिषद कार्यकर्ता आज तोपचांची प्रखंड के बड़गांव पंचायत के 5 गांव में जाकर वहां की सामाजिक आर्थिक जीवन, समस्याएं, कठिनाइयां, रीति-रिवाज, जीवन मूल्य को जानने समझाने का प्रयास किया। इसके बाद 
 परिषद कार्यकर्ता विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम में शामिल कर समाज जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव कर कर रहे है10 कार्यकर्ताओं की टोली ने अत्यंत नक्सलप्रभावित इलाक़ो में जाकर नक्सल के कारण होने वाले समस्याओं को जाना।
ग्रामीण समाज के पुनर्निर्माण के लिए अत्यन्त आवश्यक है कि हम केवल सामाजिक आर्थिक समस्याओं का ही अध्ययन न करें बल्कि ग्रामीण परिवेश व जीवन शैली, सामाजिक आदर्श एवं रीती रिवाज और अन्य परम्परों का भी अध्ययन करें जो ग्रामीण जीवन को जिवंत बनती हैं..अनुभूति कार्यकर्ता कृषि और पशुपालन, संसाधनों का अभाव, जल की कमी और जल संचय, सड़क एवं परिवहन साधन की स्थिति, कुपोषण, बाल मजदूरी, शिक्षा की समस्या, नशा की समस्या, आत्महत्या की समस्या, सीमावर्ती क्षेत्र के विकास की समस्या, जाति व्यवस्था, बाल विवाह, कच्ची बस्ती पर अध्ययन किया
सर्वे में लॉ कॉलेज के चितरंजन सिंह,गुंजन कुमार,सचिन सिंह, आशिष सिंह,कमलेश मिश्रा, रोहित सिंह,अभिमन्यु मिश्रा, जय सिंह,कुंदन गुप्ता,राहुल कुमार,आदि कई कार्येकर्ता उपस्तिथ थे ।

0 comments: