Our social:

Wednesday, May 31, 2017

मतदाताओं के लिए विशेष अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक।

       
धनबाद।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ए. दोड्डे ने आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर बताया कि सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर सहभागिता के लिए योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जुलाई माह में विशेष अभियान चलेगा। उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक “कोई मतदाता छूटे नहीं” विषयवस्तु के आधार पर 18 से 21 आयुवर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। 8 जुलाई एवं 22 जुलाई को विशेष अभियान दिवस के अवसर पर सभी बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सिन्दरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुण्डी तथा बाघमारा विधानसभा में कुल 2377 बूथ हैं और मतदाताओं की संख्या 18 लाख 43 हजार 823 है। जिसमें महिला मतदाता की संख्या 8 लाख 40 हजार 958 एवं पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 2 हजार 865 है। उन्होंने बताया कि पुरुष एवं महिला वोटरों की संख्या में अधिक अंतर होने के कारण सभी बी.एल.ओ. जांच करने का निर्देश दिया गया है, जिससे अंतर की संख्या में कमी लायी जा सके।
मतदाताओं को जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर मोबाइल एप भी उपलब्ध कराया है। एप के माध्यम से सूची में निर्वाचक का नाम खोजने, नाम जोड़ने, हटाने तथा शुद्ध करने संबंधित कार्य कर सकेंगे। साथ ही राष्ट्रीय संपर्क सेंटर के दूरभाष नंबर 18000111950, राज्य संपर्क सेंटर के 1950, जिला संपर्क सेंटर के 0326-2312412 पर सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक पज्ञा केन्द्र पर भी संपर्क साधा जा सकता है।
पत्रकार वार्ता में एन.ई.पी. निदेशक पी.एन. मिश्रा, एडीएम (सप्लाई) शशि प्रकाश झा,  ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा भी उपस्थित थे।

0 comments: