Our social:

Saturday, June 3, 2017

रमजान के महीने में नेकी कर और दरिया में डाल।


रमजान नेकियों का महीना है, मौलाना मोहम्मद सालिम साहब।

धनबाद ।रमजान महीना बरकत का महीना हैं।यह महीना वो महीना हैं।जिसमें जितना भी हो सके नेकिया लूट लो। रोजा का यह मतलब नही हैं कि सिर्फ भूखे रहना हैं। रोजा का मतलब होता है कि सब चीज का पालन करना।रोजा में आंख का,हाथ का, जबान का सब का रोजा होता हैं।तब ही आप का रोजा होगा।
आज ऐसा दौर आ गया कि फेसबुक ओर व्हाट्सअप पर टाइम पास कर रहे है।यह रोजे की सकल में बहुत खराब चीज़ है, हर रोजे दार जितना हो सके इबादत में लग जाये ।फालतू चीज़ से बचे, रमजान का महीना कहीं गफलत में ना निकल जाये ।मेरे दोस्तों इसीलिए रमजान का महीना का कदर करे।जितना हो सके क़ुरआन पढ़े नमाज़ पढ़े तरावी पढ़े,
सदका करे , बुराई से बचे रमजान के महीने कोई आदमी रोजेदार को इफ्तार कराता है, उसको बहुत सवाब मिलता है । 
रमजान महिना मुस्लिम भाई बहन के लिए बोनस का महीना है,

धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

0 comments: