Our social:

Friday, June 2, 2017

झारखण्ड महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में कल्याणी शरण ने पदभार संभाला।

राँची।हमारे प्रदेश में महिलाएं अत्यधिक शोषित और पीड़ित हैं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष होने के नाते यह मेरी प्राथमकिता है कि मैं महिलाओं के हक की रक्षा करूं. आयोग के सामने गुहार लगाने वाली कोई भी महिला निराश होकर ना जाये, यही मेरी कोशिश होगी. यह कहना है झारखंड राज्य महिला आयोग की नयी अध्यक्ष कल्याणी शरण का. वे पिछले 30 साल से सामाजिक कार्यों में जुटी हैं, विशेषकर महिलाओं के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. उनके संघर्ष को देखते हुए ही उन्हें आयोग के अध्यक्ष का पद सौंपा गया है. आज  बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने आश्वस्त भी किया कि वे महिलाओं को सम्मानित जीवन दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी.

0 comments: