Our social:

Tuesday, December 13, 2016

अभिनय मेरा करियर मेरा जूनून हैं-इश्तियाक अहमद

""कामयाबी मिलें या न मिलें अभिनय ही करेंगें-इस्तियाक अहमद""जेड इंटरप्राइजेज द्वारा घोषित फ़िल्म वासेपुर इज बैक के गीत से प्रसिद्ध हुए अभिनेता इश्तियाक अहमद आने वाले समय में एक अच्छे कलाकार साबित हो सकते हैं।यूट्यूब पर अपलोड इस गीत ने कुछ ही दिनों में हज़ारों लाखों लोगों तक अपनी पहुँच बना चुकी हैं।इश्तियाक ने अपने अभिनय की शुरुआत म्यूजिक एल्बम से ही की।शुरू शुरू में काफी असहजता के कारण कैमरा के सामने आते ही घबरा जाते थे।जिसके कारण इन्हें कई सांग्स एल्बम से बाहर कर दिया गया।लेकिन,इन्होंने हार नहीं मानी।इन्होंने अपनी कमी को दूर किया और जब फिर से कैमेरे के सामने आये। तो फिर सभी ने इनके काम की तारीफ की।इन्होंने जब म्यूजिक एल्बम की शुरुआत की थी।उसी समय कला निकेतन से जुड़ गए।जहाँ इन्होंने बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा से अभिनय की बारीकियां को सीखे।कला निकेतन से जुड़ने के बाद कई छोटे बड़े नाटक किये।अभी तक 20 से ज़्यादा भोजपुरी एल्बम भी कर चुके हैं।कई फिल्म जैसे क्रांति,ज़िन्दगी के बिखरे सपने आदि में काम किये।कई शार्ट मूवीज में भी काम कर चुके हैं।इसके अलावे कई फिल्मों की शूटिंग जारी हैं।इश्तियाक अपनी कामयाबी का श्रेय अपने भाई जान सैय्यद नियाज को देते हैं।क्योंकि,बचपन से ही इनके भाई का काफी सहयोग रहा हैं।इनका मार्गदर्शन भी इन्होंने ही किया हैं।युवा कलाकारों से ये यही कहना चाहते हैं कि अभिनय में बहुत मेहनत करें क्योंकि,कामयाबी कब मिलेगी।इसकी कोई समय सीमा निश्चित नहीं हैं।

0 comments: