Our social:

Friday, January 13, 2017

आज के कंफ्यूज युवा जोड़ी की कहानी हैं ओके जानू

""साउथ की सुपरहिट फिल्म ओके कनमानी का हिन्दी रीमेक हैं ओके जानू""मणिरत्नम और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस ओके जानू पूरी तरह से आज के युवा कपल की कहानी हैं।जो पूरी तरह से स्वंत्रत ज़िन्दगी जीने में विश्वास करते हैं।इनके लिए ज़िन्दगी में कोई भी काम का कोई महत्व नहीं रह जाता हैं।ज़िन्दगी को बस मजे से जीते जाना हैं।आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपुर की जोड़ी ने जो कमाल आशिक़ी 2 में की थी।वो,शायद यहाँ न हो पायेगी।हालांकि, फिल्म के निर्देशन की कमान शाद अली को दी गयी थी।जिन्होंने पहले भी कई हिट फिल्म दी हैं।30 करोड़ की बजट से बनी यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना कर पाती हैं?यह उम्मीद से बहुत कम होगा।क्योंकि,कहानी में रोमांस ड्रामा हैं।जो बस यूँ ही चलता जा रहा हैं।दर्शकों को कुछ ऐसा इसमें दिख ही नहीं रहा हैं।जो उसे आकर्षित करें।फिल्म में बस यहीं आम तौर पर दिखता हैं।जो दर्शकों को आम ही लग रहा हैं।कुछ खास महसूस हो।ऐसे जज्बात हैं ही नहीं और न ही इस फिल्म में रोमांस के उस रूप को दिखाया हैं।जो अकसर दर्शक पसंद करते हैं और आकर्षित होते हैं।यह फिल्म की पूरी कहानी दो ऐसे युवा जोड़ी की हैं।जो खुले विचार के हैं।साथ रहना चाहते हैं।अपना अपना करियर भी बनाना चाहते हैं।पर शादी नहीं करना चाहते हैं।दोनों के बीच सब कुछ होकर भी कुछ नहीं होता हैं।पर आखिर दोनों को महसूस होता हैं कि इन्हें एक दूसरे से प्यार हैं।पर अब दोनों कंफ्यूज हैं कि करियर को चुने।या प्यार को चुने।अब जरूरी क्या हैं?इस फिल्म में लेखन और लिरिक्स का काम गुलज़ार के द्वारा किया गया है।संगीत दिया हैं ए आर रहमान ने।इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं नसीरुद्दीन शाह,लीला सेमसन और करण नाथ।बॉलीवुड हमेशा से साउथ का रीमेक करता आया हैं।हर बार तो यही सोच कर फिल्म बनती हैं कि इस बार भी हिट रहेगी।अब दर्शक को क्या चाहिए।ये सोचकर फिल्म बने तो ज़्यादा बेहतर काम होता हैं।बाकी,एक बार तो हर फिल्म देखनी चाहिए।तभी तो आप कुछ कह पाएंगे।

0 comments: