Our social:

Thursday, February 23, 2017

आइए जानें तमिलनाडु राज्य कैसे बना?

अंग्रेजो के शासनकाल में तमिलनाडु मद्रास प्रेसिडेंसी का भाग था।आज़ादी के बाद मद्रास प्रेसिडेंसी कई भागों में बँट गया।सबसे बड़ा हिस्सा इस विभाजन के बाद मद्रास कहलाया।1968 में इसका नाम बदलकर तमिलनाडु रख दिया गया।तामुनाडु शब्द तमिल भाषा के तमिल तथा नाडु अर्थात वास स्थान से मिलकर बना हैं।जिसका अर्थ तमिलों का घर या तमिलों का देश होता हैं।

0 comments: