Our social:

Thursday, February 23, 2017

क्या आप जानते हैं अन्ना द्रमुक पार्टी कब बनी?

अन्ना द्रमुक पार्टी (अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम) की स्थापना 17 अक्टूबर 1972 को एमजी रामचंद्रन के द्वारा किया गया था।इससे पहले रामचंद्रन द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के सदस्य थे।करूणानिधि के साथ उनके आपसी मतभेद होने के कारण रामचंद्रन ने एक नया संगठन बनाया।अन्ना द्रमुक अपने शुरुआती दिनों में कांग्रेस पार्टी के काफी करीब थी।जून 1975 में जब देश में इमरजेंसी लगायी गयी।पार्टी ने इसका भरपूर समर्थन दिया।दिसम्बर 1987 में रामचंद्रन का निधन हो गया।इस बीच कुछ सालों तक काफी सत्ता संघर्ष चला।आख़िरकार,1989 में जे जयललिता इस पार्टी की एक छत्र नेता बनने में कामयाबी हासिल की।5 दिसम्बर 2016 को जयललिता के निधन के बाद वीके शशिकला पार्टी की महासचिव बनायी गयी।

0 comments: