नोकिया मोबाइल की नई पेशकश नोकिया 150 स्मार्टफोन मात्र 1950 रुपये में उपलब्ध।
नोकिया मोबाइल ने भारत में अच्छा नाम कमाया है। एच.एम.डी. ग्लोबल ने नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू कर दी हैं।यह स्मार्टफोन अन्य नोकिया की तरह नहीं है। बल्कि कंपनी का यह नया फीचर फोन नोकिया 150 है। जिसे कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था।
नोकिया एंड्रॉयड के फीचर्स:-
नोकिया 150 के खास फीचर्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2.4 इंच की स्क्रीन है। जिसका डिस्प्ले 240X320 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 32GB की expendable स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा & बैटरी:-
इस फोन में वीजीए रिजॉल्यूशन का कैमरा और LED फ्लैश भी दिया गया है। इसमें 1020 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 1950 रुपए में खरीद सकते है यह फ़ोन एमेजन इंडिया में मिल रहा है।
0 comments:
Post a Comment