Our social:

Sunday, April 23, 2017

टेबलेट्स की बिक्री में गिरावट आने के कारण सस्ते हुए टेबलेट्स।

टेबलेट्स की बिक्री में आ रही गिरावट को देखते हुए कंपनियों ने दामों में काफी गिरावट कर दी है। अगर आप एक अच्छा टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अमेजन पर सैमसंग से एप्पल तक के टैबलेट्स पर 47 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें एप्पल आईपैड मिनि-4 से सैमसंग तक शामिल हैं। लेनेवो टैब-3 Tab3 और आई बॉल स्लाइड लगभग 6000 रुपए तक सस्ते मिल रहे हैं।
1- लेनेवो टैब-3
कीमत- 11800 रुपए
डिस्काउंट के बाद कीमत- 6230 रुपए
डिस्काउंट- 47% प्रतिशत
इतना सस्ता- 5570 रुपए
2- एप्पल आईपैड मिनि-4
कीमत- 38,900 रुपए
डिस्काउंट के बाद कीमत- 36,888 रुपए
डिस्काउंट- 5% प्रतिशत
इतना सस्ता- 2501 रुपए
3- आईबॉल स्लाइड
कीमत- 12999 रुपए
डिस्काउंट के बाद कीमत- 6999 रुपए
डिस्काउंट- 46% प्रतिशत
इतना सस्ता- 6000 रुपए
4- माइक्रोमैक्स
कीमत- 5999 रुपए
डिस्काउंट के बाद कीमत- 4550 रुपए
डिस्काउंट- 24% प्रतिशत

0 comments: