Our social:

Thursday, April 13, 2017

धनबाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर दिए निर्देश कहा 16 तारीख से बिना हेलमेट गाड़ी चलाना पड़ेगा महँगा

धनबाद ट्रैफिक पुलिस ने डीएसपी अशोक कुमार तिर्की के नेतृत्व में शहर के हर चौक पर बिना हेलमेट पहने मोटर साईकल चालक को पकड़ कर उसे गुलाब फूल देकर औऱ माला पहना कर छोड़ दिया गया।

ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने खुद इस  अभियान में लोगों को जागरूक किया।
रोड पर जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे है ।उनको यह बताया  गया कि 16 तारीख के बाद कोई गुलाब फूल कोई माला नही दिया जायेगा।उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया को डीएसपी ने बताया हेल्मेट पहन कर चलाना खुद ही सेफ्टी है। लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही यह भी बताया गया कि ट्रैफिक नियम का पालन कर के गाड़ी चलाये।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

0 comments: