Our social:

Thursday, April 13, 2017

ट्विटर ने लाइट वेब एप्प लॉन्च किया,जानें कैसे करेंगे इसका इस्तेमाल।

मोबाइल यूजर के लिए ट्विटर ने हल्का वेब वर्जन एप्प ट्विटर लाइट लॉन्च किया।इसे भारत जैसे देश को ध्यान में रखकर विकसित किया गया हैं।स्लो इंटरनेट में भी यह काफी बेहतरीन खुलेगी।इसकी खासियत की बात करें।तो,यह आपके स्मार्टफोन में काफी कम जगह लेती हैं।इसके अलावा डेटा सेवर भी इसमें हैं।जिससे डेटा की कम खपत होगी।यह 3 जी डिवाइस में भी 5 सेकंड में ही खुल जाएगी।यह भी दावा किया हैं कि यह 70 प्रतिशत तक डेटा को सेव करती हैं।जबकि इसकी गति 30 फीसदी हैं।ट्विटर लाइट एक प्रोग्रेसिव लाइट वेब एप्प हैं।जो गूगल के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया हैं।एंड्राइड यूजर के लिए पुश नोटिफिकेशन भी ऑप्शन में हैं।आप इसे स्क्रीन पर शॉर्टकट के तौर पर भी रख सकते हैं।जहाँ यह एप्प की तरह ही एप्प ड्रॉयर पर दिखेगा।

0 comments: