गूगल ने यूट्यूब का लाइट वर्शन यूट्यूब गो भारत में लॉन्च किया।
गूगल ने मुख्य रूप से भारत में यूट्यूब यूजर के लिए मोबाइल एप्प यूट्यूब गो को लॉन्च किया।इस एप्प के जरिये यूज़र्स बहुत ही सरलता से वीडिओज़ डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं।इसका बीटा वर्ज़न एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।इस एप्प को भारत में एक टेक्निकल क्रांति के रूप में माना जा रहा हैं।क्योंकि,भारत में फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या अभी भी हैं।भारत मे इस एप्प के जरिये वीडियो तेजी से देख सकते हैं।साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।गूगल ने इस एप्प से जुड़ी घोषणा सितंबर 2016 में ही कर दी थी।जिसे गूगल ने अब जाकर उपलब्ध करवाया हैं।गूगल ने कहा कि इसके लिए टेस्टिंग और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ही इतना समय लग गया।यूट्यूब गो यूट्यूब का ही लाइट वर्जन हैं।इससे यूजर डेटा को कंट्रोल भी कर सकते हैं।साथ ही स्लो इंटरनेट होने पर भी यह काम करेगा।फिलहाल यह 5 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता हैं।पर आगे और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
0 comments:
Post a Comment