Our social:

Wednesday, April 12, 2017

अगर आप किसी दूसरे की अश्लील फोटो फेसबुक पर शेयर की तो आप पर कार्रवाई की जाएगी

फेसबुक यूजर अब बिना आपसी सहमति के किसी दूसरे की खींची गई अश्लील तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर नहीं कर पाएंगे।फेसबुक ने इन चीजों को रोक लगाने के लिए नया टूल विकसित किया हैं।यह टूल सिर्फ फेसबुक पर ही नहीं बल्कि मैसेंजर इंस्टाग्राम जैसे दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी रोक लगाएगा।फेसबुक का कहना हैं कि यह टूल एक अच्छा उदाहरण हैं कि कैसे लोगों की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी हैं।अमेरिका में 92 प्रतिशत लोगों ने यह शिकायत की कि वे अश्लील तस्वीरों के कारण काफी तनाव महसूस करते हैं।जबकि 82 प्रतिशत लोगों ने यह शिकायत की कि अश्लील तस्वीरों के कारण सार्वजनिक जीवन मे गंभीर क्षति होती हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने यह कदम उठाया हैं।अगर को बिना सहमति के अश्लील तस्वीरें शेयर करता हैं।तो,वह रिपोर्ट लिंक के जरिये उसकी शिकायत कर सकता हैं।उसके बाद फेसबुक की टीम समीक्षा के बाद कम्युनिटी स्टैंडर्स के विरुद्ध जिसे भी पाया जाएगा।उसे तुरंत ही हटा दिया जाएगा।ऐसा करने वाले यूजर की फेसबुक आईडी को बंद भी कर दिया जाएगा।अगर यूजर अपनी गलती मानकर उस फ़ोटो को हटा भी देता हैं।तो भी फेसबुक उसे चेतावनी देकर रोक लगाएगी।
तो सावधानी से फेसबुक का यूज़ करें और अश्लील फोटो शेयर न करें।

0 comments: