Our social:

Wednesday, April 12, 2017

यूट्यूब यूजर क्रिएटर के लिए बदले गए नियम,पैसे कमाने के लिए अब करनी होगी और भी मेहनत।

5 साल पहले यूट्यूब ने पार्टनर प्रोग्राम सभी यूजर के लिए मुहैया कराया था।जिसमें कोई भी यूट्यूब क्रिएटर अपना चैनल बनाने के बाद तुरंत ही अपने वीडिओज़ के जरिये यूट्यूब से पैसा कमाना शुरू कर सकता था।लेकिन,अब यूट्यूब ने घोषणा कर यह जानकारी दी हैं कि अब निर्माता को पैसे कमाने के लिए उसे अपने चैनल पर 10,000 लाइफटाइम व्यू का इंतज़ार करना होगा।अगर आप इस आंकड़े को पा लेते हैं फिर भी तुरंत कमाई शुरू नहीं होगी।यूट्यूब पहले जाँच करेगी।इसके बाद ही आपके चैनल से इनकम शुरू होगी।यूट्यूब ने कहा कि उसके द्वारा यह नियम इसलिए लाया गया हैं ताकि गलत तरीके से चुराकर कंटेंट से पैसे कमाने वालों पर रोक लगाया जा सके।यूट्यूब मैनेजमेंट के वाईस प्रेसिडेंट एरियल बार्डिन ने ब्लॉग पोस्ट के जरिये कहा कि कुछ हफ़्तों में क्रिएटर के लिए एक रिव्यु प्रोसेस भी लाएंगे।जैसे ही यूट्यूब पर 10 हज़ार व्यू पूरे होंगे।उसके बाद पॉलिसी के तहत रिव्यु करेंगे।इसके बाद कहा कि सब कुछ ठीक रहा तभी चैनल को शामिल किया जाएगा।

0 comments: