पानी की समस्या से परेशान हैं वार्ड 18 के धनबादवासी।
वार्ड 18 में पानी की किल्लत, वहाँ के लोगों को पानी के लिए हो रही है बहुत तकलीफ।
डीएमसी वार्ड 18 में पानी की समस्या बहुत ज़्यादा हैं।गर्मी के मौसम में लोगों के लिए यह एक बड़ी परेशानी हैं।इसका खास वजह हैं,वहाँ पर अधिकतर चापाकल खराब पड़े हैं। अगर पार्षद ये खराब चापाकल को बनवा दे ।तो वहाँ के लोगों को पानी की दिक्कत नही होगी।
उस इलाके कई लोग पार्षद से मिलने गए।साथ ही उन्होंने फरियाद की, पार्षद साहब हमारे इलाके में पानी की बहुत दिक्कत हो रही है।जो चापाकल खराब है,उसे तुरंत बना दे।ताकि हमलोगों को पानी की दिक्कत ना हो।लेकिन, पार्षद अभी तक कोई काम नही करवाये।
सवाल ये उठ रहा जब पार्षद ही काम नही करवाएगा तो कौन करवायेगा।
दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि सब का साथ सब का विकास।लेकिन, वार्ड 18 का कब विकास होगा ।यह कहना हैं,यहाँ के लोगों का।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment