जियलगोड़ा क्रिकेट अकेडमी ने आईसीसीएसए को 44 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
धनबाद रेलवे ग्राउंड में आयोजित डीसीए सुपर डिवीज़न के फाइनल मुकाबले में जियलगोड़ा क्रिकेट अकेडमी ने आईसीसीएसए को 44 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय आईसीसीएसए ने लिया। जियलगोड़ा क्रिकेट अकेडमी ने 20 ओवर में सभी विकेट खो कर 143 रन बनाया। जियलगोड़ा क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए अदित्य ने 38 रन ओर मितलेश कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। आईसीसीएसए की ओर से आइए खान और जीशान अली ने शानदार गेंदबाजी की आइए खान ने 4 विकेट ओर जीशान अली ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी आईसीएसेसए की पूरी टीम 99 रन बना कर ऑल आउट हो गई ।
मैन ऑफ दी मैच निखिल को दिया गया।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment