Our social:

Saturday, April 22, 2017

पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को वर्ल्ड अर्थ डे के खास मौके पर कुछ खास बातों की जानकारी दी गयी।

पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को वर्ल्ड अर्थ डे के खास मौके पर कुछ खास बातों की जानकारी दी गयी।

समाज का विकास के लिए पहला कदम स्कूल ने अपने दिव्यांग बच्चो को अर्थ के बारे में जानकारी दी । दिव्यांग बच्चें भी अर्थ के बारे में जानें। बच्चों को बताया गया कि स्वच्छ जीवन के लिए बहुत कुछ हैं।जो हर इंसान स्वयं कर सकता है। जैसे ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना चाहिए।जिससे हमारें समाज को बहुत लाभ मिलता हैं।आस पास का वातावरण भी अनुकूल रहता हैं। इसके अलावे भी बच्चों को बहुत सारी जानकारी  दी गई ।ताकि ये दिव्यांग बच्चें भी समाज के लिए कुछ कर सके। प्लास्टिक का उपयोग ना करें। प्लास्टिक का उपयोग करना जान लेवा हो सकता है ।उससे बचने के लिए दिव्यांग बच्चों ने समाज को ये संदेश दिया कि प्लास्टिक का बैग का प्रयोग ना करे। उससे हमारे समाज को बहुत नुकसान है । आज हम लोग एक संकल्प लेते है।आज से हमलोग प्लास्टिक का बैग यूज़ नही करगें। पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल ने मीडिया को बताया दिव्यांग बच्चें भी हमारे समाज के भविष्य है।
अर्थ डे के मौके पर पहला कदम स्कूल के सभी टीचर्स  ने बच्चों को अर्थ डे के मौके पर जानकारी दी।इस खास मौके पर बबीना चावड़ा, अनवारुल हक़, प्रिया शर्मा,सलूजा ,नर्मिता परमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

-नबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

0 comments: