जिला परिषद अध्यक्ष खुश हुए स्कूल की व्यवस्था देखकर,साथ ही आँगन बाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।
जिला परिषद अध्यक्ष खुश हुए स्कूल की व्यवस्था देखकर,साथ ही आँगन बाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।
जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने अचानक राज्यकीय मध्य विद्यालय खोखरापहाड़ी का निरीक्षण किया और बच्चों संग खिचड़ी भी खाई।
माननीय गोराई ने खिचड़ी खाकर संतुष्टी जताई।
स्कूल के अंदर कुछ गंदगी दिखी।
जिसे उन्होंने कहा वह अपने निजी स्तर से साफ करेंगे।इसके साथ ही खोखरापहाड़ी गोराई टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।
जो कि बंद पाया गया।वहीं सेविका से पुछने पर कारण बताया गया कि बच्चे का तबियत खराब होने की वजह से आँगन बाड़ी बन्द हैं।
वहीं सहायिका छूट्टी में है और पोषण सखी की कोई खबर नहीं।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment