Our social:

Saturday, April 22, 2017

साईकिल चलाकर पहुँचे अपने कार्यालय, हफ्ते में एक दिन साईकिल से ही आयेंगे कार्यलय।

पृथ्वी दिवस के अवसर पर झारखण्ड खादी ग्रामउद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ अपने आवास से रातू रोड स्तिथ खादी बोर्ड के कार्यालय साइकिल चलाकर पहुँचे।इस अवसर पर उन्होंने निर्णय लिया की सप्ताह के एक दिन वो साइकिल से ही अपने कार्यालय आएंगे और पूरे झारखण्ड मे जितने भी खादी बोर्ड के कार्यालय या दुकान है ।वहाँ कार्यरत सभी कर्मचारी भी साइकिल का इस्तेमाल कर  अपने काम पर आएंगे।साथ ही पृथ्वी दिवस के मौके पर पूरे झारखण्ड मे खादी बोर्ड के कार्यालय और दुकान मे एयर कंडीशन को बंद रखने का भी उन्होंने निर्देश जारी किया है।

0 comments: