साप्ताहिक जाँच परीक्षा व खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।
साप्ताहिक जाँच परीक्षा व खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से टाईगर मोबाईल पुलिस ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित छाई गद्दा में प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी शाम 5:00 बजे साप्ताहिक जांच परीक्षा और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छाई गद्दा के सभी बच्चों ने भाग लियाl प्रथम ,द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया l मौके पर आए मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद जिले के टाइगर पुलिस दीपक कुमार ,रंजीत कुमार ,चन्द्रकान्त और समाजसेवी विवेक सिन्हा छाई गद्दा पहुंचे और सभी बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट का वितरण कियाl उन्होंने समाधान के सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके माध्यम से ऐसे सामाजिक और नेक कार्य में शरीक होने का मुझे मौका मिला ।यहां आकर अपनों का एहसास होता है और मैं इन बच्चों के भविष्य लिए कुछ कर सकूं यह मेरा सौभाग्य होगाl समाधान के कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत देखकर काफी खुशी हुई इनकी एक अच्छी पहल से बच्चों में काफी बदलाव आया है जो खुद में गर्व की बात है l मौके पर समाधान के 30 वॉलंटियर दीपा सिंह ,आबदा परवीन, नेहा ,चंदा ,अभिनाश ,रविंद्र ,विवेक ,उमेश ,रमन ,अभिषेक ,प्रतीक झा अन्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment