राष्ट्रीय चित्रकार रंजीत कुमार के चित्रों का प्रदर्शन दिल्ली के मेडले आर्ट शो में किया जाएगा।
बोकारो झारखण्ड के प्रख्यात राष्ट्रीय चित्रकार रंजीत कुमार के चित्रों का प्रदर्शन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होने वाले मेडले आर्ट शो में किया जाएगा।मर्सी आर्ट एंड कल्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस शो का आयोजन किया जा रहा हैं।इस शो से पहले भी रंजीत कुमार ने कई राष्ट्रीय आर्ट शो में अपनी अद्वितिय चित्रों से प्रशंसकों का दिल जीता हैं।जिसके लिए इन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका हैं।यह एक शो नहीं हैं।बल्कि,रंगों का एक उत्सव हैं।जहाँ आप चित्रकारों की कल्पना को चित्र के रूप में देखेंगे।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चित्रकारी एक ऐसी कला हैं।जिसमे चित्रकार अपनी कल्पना से एक नई दुनिया रचता हैं।जो महसूस की जा सकती हैं।मुझे पूरी उम्मीद हैं कि दिल्ली में भी मेरे चित्रों को दिल्ली वासी पसंद करेंगे और मेरे काम को सराहा जाएगा।साथ ही अब तक लोगों का जो भी मेरे कला के प्रति प्रेम और सम्मान मिला हैं।उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ।
0 comments:
Post a Comment