धनबाद की बेटी निधि जायसवाल ने मिस इंडिया खिताब की दौड़ में टॉप 5 में जगह बनाई।
धनबाद की बेटी निधि जायसवाल ने मिस इंडिया खिताब की दौड़ में टॉप 5 में जगह बनाई।
धनबाद की बेटी निधि जायसवाल को मिस इंडिया के फाइनल खिताब के लिए टॉप 5 में जगह बना कर संतुष्ट करना पड़ा।
लेकिन इस प्रतियोगिता मे निधि को मिस फोटोजेनिक फेस के ताज से नवाजा गया। धनबाद के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है। मिस इंडिया का फाइनल परिणाम शानिवार की सुबह घोषित किया गया। दिल्ली से ही फोन पर बात चीत में धनबाद की निधि जायसवाल ने कहा मैं हार से निराश नही हूँ।धनबाद के लोगों ने भरपूर साथ और प्यार दिया ।उसे मैं कभी नही भूल पाऊंगी।अब मुझे मॉडलिंग में ही अपना कैरियर बनाना है।मिस इंडिया प्रतियोगिता का खिताब सिंगापुर में रहने वाली भावना बहल के नाम रही। जब की हरियाणा की रहने वाली निधि जिंदल गुप्ता फर्स्ट रनर अप हुई। दिल्ली की रेशमी सेकंड रनर अप रही। मुंबई की प्रीति अग्रवाल फर्स्ट रनर अप क्लासिक रही।बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा धनबाद की बेटी को फोटोजेनिक फेस का ताज पहनाया।
0 comments:
Post a Comment