Our social:

Saturday, April 15, 2017

दिव्यांग बच्चों ने मिट्टी के खिलौने बनाये,जो काफी सराहनीय हैं।

धनबाद पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने बनाया  मिट्टी के खिलौने।

दिव्यांग बच्चें ने वो कर दिखाया जो उनके लिए करना बहुत कठिन होता हैं। पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने मिट्टी से बनाये खिलौने।जो उनके लिए बनाना बहुत कठिन था। फिर भी पहला कदम स्कूल के बच्चों ने बनाया ।
दिव्यांग बच्चें हर काम कर सकते है।ये उन्होंने साबित करके दिखा दिया। पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल का प्रयाश रंग लाया। उनके स्कूल के दिव्यांग बच्चें हर काम करने लायक तैयार हो रहे है। अनिता अग्रवाल का सपना है कि दिव्यांग बच्चें किसी का मोहताज ना रहे ।वो खुद अपना काम कर सकें ।ताकि उनको समाज मे कोई दिक्कत ना आये।जिस तरह आज ये दिव्यांग बच्चें मिट्टी से खिलौने बनाये ।उसे देख कर हर कोई आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकेगा अब धीरे-धीरे ऐसा लग रहा हैं कि पहला कदम स्कूल के बच्चें समाज पर बोझ नही बनेंगे।

पहला कदम स्कूल पर अब तक सरकार की कोई नज़र नही पड़ी हैं। कोई सरकारी हेल्प भी नहीं मिल रहा है। उसके बावजूद भी पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चें अपना कार्य कर रहें है।अगर सरकार पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों पर सरकारी मदद करेंगी  तो पहला कदम स्कूल के बच्चें और भी आगे तक पहुँचेगे।

-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

0 comments: