Our social:

Wednesday, April 12, 2017

विंडोज 7 को अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर इनस्टॉल करना सीखें।बहुत ही आसान टिप्स और ट्रिक्स के साथ बताया गया हैं।

दोस्तों,आप सब का मेरे ब्लॉग पर स्वागत हैं।आज मैं आपको बताऊँगा कि विंडोज 7 को कैसे लैपटॉप या कंप्यूटर पर इंस्टाल करते हैं।सबसे पहले आप विंडोज 7 की सीडी अथवा डीवीडी को ड्राइव में लगाइये।जैसे ही आप सीडी लगाते हो।यह स्वतः ही खुल जाती हैं ।प्रोग्राम भी अपने आप ही चालू हो जाता हैं।अगर अगर न हो,तो कंप्यूटर आइकॉन को दो बार क्लिक कीजिए।ओपन हो जाएगी।जब विंडोज को इनस्टॉल करने वाला प्रोग्राम प्रारम्भ हो जाता हैं।तो,आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
1.प्रोग्राम जैसे ही प्रारंभ होता हैं।आपको कंप्यूटर स्क्रीन काला नज़र आएगा।जिस पर लिखा होगा विंडोज फ़ाइल इज लोडिंग।इसके बाद प्रारंभिक स्क्रीन यानी कि बूट स्क्रीन दिखाई देगा।जो जल्द ही सेट अप के पहले चरण में बदल जाएगी।
2.अब कंप्यूटर आपसे आपकी भाषा समय और मुद्रा फॉरमेट और साथ मे कीबोर्ड इनपुट मेथड भी पूछेगा।जो आपको चुनना हो।चुन लें।फिर आगे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
3.अब विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल नाउ पर क्लिक करें।
4.इसके बाद विंडोज 7 एन्ड यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट यानी EULA की सहमति दें।इसके लिए आई एक्सेप्ट दी लाइसेंस टर्म्स चेक बॉक्स को क्लिक कर नेक्स्ट बटन दबाएं।
5.अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज का पुराना संस्करण इनस्टॉल होगा।तो,आपको दो विकल्प दिखेगा,अपग्रेड और कस्टम एडवांस।नया विंडोज इनस्टॉल करने के लिए कस्टम एडवांस पर क्लिक करें।
6.इसके बाद विंडोज 7 को इनस्टॉल करने का स्थान चुनें।ज़्यादातर सी ड्राइव पर ही यह इनस्टॉल किया जाता हैं।
7.इसके बाद विंडोज 7 खुद ही पाँच चरणों मे कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जाएगा।यह प्रक्रिया समाप्त होने पर कंप्यूटर रिस्टार्ट हो जाएगा।
8.इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन सेट अप विंडोज के जरिये अपना नाम कंप्यूटर का नाम वॉलपेपर आदि सेलेक्ट कर लें।
9.इसके बाद विंडोज 7 के लिए पासवर्ड और पासवर्ड हिंट निश्चित करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
10.इसके बाद प्रोडक्ट की पूछी जाएगी। जो आपको इनस्टॉल सीडी के साथ ही दिया जाता हैं।प्रोडक्ट की टाइप कर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
11.इसके बाद कंप्यूटर पर कई स्क्रीन स्वतः ही आती हैं।आपके कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल हो जाएगा।
12.विंडोज इनस्टॉल होने के बाद डेस्कटॉप अपने आप ही सामने आएगा।

0 comments: