केंदुआ प्रखंड बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम महोत्सव मनाया
बजरंग दल केन्दुआ प्रखण्ड के द्वारा श्री राम महोत्सव मनाया गया। जिसमें लोयाबाद से बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलुस निकाल कर केन्दुआ हनुमान मंदिर पहुँच हनुमान जी की महाआरती किया।लोयाबाद से केन्दुआ के बीच जगह जगह हिन्दू ने जुलुस का भव्य स्वागत किया, पानी और शर्बत के स्टॉल लगे हुये थे। आरती से पूर्व बजरंग दल विभाग प्रमुख विक्की सिंह, विकास बजरंगी, बलदेव पांडेय जी ने अपने उद्भोदन से कार्यकर्तों में जोश भरने का काम किया।एक स्वर में कहा राम काज किये बिना, मोहे विश्राम नाही। कार्यक्रम में विकेश सिंह, रंजीत रवानी, सुनीत माली,रोशन भारती, जगतार सिंह, अनिल महतो, दीपक बजरंगी, आदि मुख्यरूप से शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment