Our social:

Wednesday, April 5, 2017

दशवी के बाद की उलझन क्या करें,क्या न करें,आईये जानते हैं।दशवी के बाद की करियर संभावनाएं।

नमस्कार मित्रों मेरे ब्लॉग  में आप सब का स्वागत है। आज हम चर्चा करेंगे दसवी के बाद करियर विकल्प को लेकर | दसवी के बाद किस तरह का कोर्स की संभावनाएं हैं।  दसवी के बाद आपके पास क्या विकल्प हो सकते हैं। जिससे आप  एक बेहतर भविष्य बना सके | आपमें से अधिकतर छात्र 10th पास करने के बाद अकसर सोचते हैं,आगे क्या करना है ।इसी बात को लेकर परेशान रहते हैं कि भाविष्य कैसे सुनहरा होगा। तो चलिए आज मैं आप सभी को बताना चाहूँगा कुछ ऐसे ही कोर्स के बारे में जो आपके सारे दिक्कते दूर कर देगा और आप एक सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

10thके बाद क्या करें,यह प्रश्न हर युवा के मन मे होता हैं।आईये जानते हैं।

भारत देश के सभी राज्यों में 10th तक लगभग शिक्षा एक जैसी ही होती है।हर किसी को 10th के बाद  अपनी पसंद के अनुसार करियर चुनने का अवसर भी होता है।आप सभी से यही कहूँगा कि आप सबसे पहले अपनी रूचि के अनुसार सोचे। अगर आपको लगता है कि आपकी रूचि इन्टरनेट, कंप्यूटर  तकनीक में है ।तो आपको उसी के अनुसार करियर चुनना होगा। और अगर आपकी रूचि मेडिकल, एकाउंटिंग, बैंकिंग में है। तो आपको अपनी रुचि के अनुसार ही करियर का चुनाव करना होगा।अन्यथा आपको  आगे बढ़ने में बड़ी दिक्कत आ सकती है।

विज्ञान संकाय :- 10 वी के बाद यदि आप विज्ञान विषय का चुनाव करते है ।तो आपको 2 विकल्प चुनने का अवसर मिलता है। पहला जीव विज्ञान और दूसरा गणित। इन दोनों में से आप कोई भी एक विषय चुन सकते है| अगर आप मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते है ।तो जीवविज्ञान का चुनाव कर सकते हैं। और अगर आप तकनीक के क्षेत्र में जाना चाहते है। तो आपको गणित विषय चुनना होगा| इन दोनों विषयों के साथ साथ आपको भोतिक विज्ञान (Physics) रसायनशास्त्र (Chemistry) अनिवार्य रूप से लेना ही पड़ेंगा| विज्ञान संकाय थोड़ा कठीन जरुर है ।किन्तु सबसे ज्यादा संभावनाए भी इसी में है ।11वी एवं 12वी में आपको इसके लिए कोचिंग की जरुरत भी पड़ सकती हैं|तो,आप कोचिंग जरूर ले।

कॉमर्स संकाय : अगर आप १०वीं के बाद अपना करियर लेखाबंदी या बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में बनाना चाहते है तो कॉमर्स संकाय आपके लिए ही है कॉमर्स लेकर आप लेखाबंदी, अर्थशास्त्र, जैसे विषय पड़ते है जिसमे आगे बहुत संभावनाए है ।अगर आप चाहे तो 11वी – 12वी में कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, टैक्स, ऑनर्स के साथ साथ भी कर सकते है ।जिससे आपको १२वी के बाद BBA, BCA, और फिर MBA जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

कला संकाय : 10वी के बाद कला (Art) भी एक अच्छा विषय है ।आर्ट लेने पर आपको इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीती विज्ञान जैसे दमदार विषयों को पड़ने का मौका मिलता है।अगर आप प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते है ।तो आर्ट आपके लिए बिल्कुल ही सही साबित हो सकता है ।कुछ लोगों में यह गलत धारणा है कि 12th आर्ट से या BA करने वाले की कोई पहचान नहीं होती है। किन्तु ऐसा नहीं है,आप आर्ट लेकर भी बहुत अच्छी नौकरी पा सकते हैं और अर्थशास्त्र, राजनीती जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते है|

व्यवसायिक पाठ्यक्रम  में भी हैं अवसर 10वी के बाद जाने।
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग : इस कंप्यूटर के युग में यह एक सही विकल्प है इस फील्ड में आप कंप्यूटर रिपेयर और नेटवर्किंग से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते है जो एक अच्छी नौकरी दिलाने में सहायक हो सकती है |

होटल मैनेजमेंट : यदि आपको इस क्षेत्र में करियर बनाना है तो आप 10वी के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते है यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है जिसमे अपार संभावनाए है |

इंजीनियरिंग डिप्लोमा : कई सारे संसथान एवं पोलोटेक्निक कॉलेज 10th के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा करवाते हैं इनको करने के बाद आपको डायरेक्ट BE में प्रवेश मिल सकता है या आप इस क्षेत्र में नौकरी भी कर सकते हैं |

स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग : आप १०वी के बाद स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग में भी डिप्लोमा कर सकते है कुछ कुछ प्रदेशों में 11th एवं 12th में भी स्टेनोग्राफी एक विषय के रूप में चुन सकते है, स्टेनो करके टाइपिंग या स्टेनो की जॉब आसानी से प्राप्त की जा सकती है, न्यायलय और अन्य सरकारी दफ्तरों में इस तरह की विज्ञप्ति निकलती रहती है |

आई टी आई (औधोगिक प्रसिक्षण संस्था) : अगर आप 10 वी के बाद कोई ऐसा कोर्स करना चाहते है जिससे आपको जल्दी और अच्छी जॉब मिल जाये तो आप आईटीआई कर सकते हो आईटीआई आप बहुत से विषयों में कर सकते है जैसे इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, मेकिनिक, स्टेनो, कंप्यूटर आदि |

10वी के बाद सरकारी नौकरी के भी विकल्प हो सकते हैं।जानिए कैसे।

अगर आप 10th  के बाद सीधे नौकरी करना चाहते है ।तो आपके लिए भारतीय सेना, पुलिस, वनविभाग, रेलवे जैसे कई सरकारी विभाग हैं। जो आपको  10वी के बाद इनमे काम का मौका हैं।

0 comments: