Our social:

Wednesday, April 5, 2017

कही फेसबुक तो कही व्हाट्सएप्प हर देश मे लोकप्रिय हैं अलग अलग सोशल नेटवर्किंग साइट्स

सोशल नेटवर्किंग साइट्स,आज के इस आधुनिक संसार मे हर कोई प्रयोग करता हैं।पूरे विश्व मे कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं।हर देश मे अलग अलग सोशल नेटवर्किंग साइट्स प्रसिद्ध हैं।लोकप्रियता पद्धतियों में  कौन किस देश मे हैं सर्वाधिक लोकप्रिय आईये जानते हैं। फेसबुक तथा ट्विटर का प्रयोग विश्व भर में विस्तृत रूप से होता है।
माईस्पेस तथा लिंक्डइन का प्रयोग उत्तरी अमेरिका में सर्वाधिक होता है।
नेक्सोपिया का प्रयोग अधिकांशतः कनाडा में होता हैं।
बेबो,वीकोंटाक्टे, हाई5, हाइव्स का प्रयोग अधिकांशतः नीदरलैंड्स में किया जाता हैं।स्टडीवीज़ी का प्रयोग अधिकांशतः जर्मनी में किया जाता हैं।
आईडब्ल्यूआईडब्ल्यू अधिकांशतः हंगरी में प्रयोग होता हैं।
ट्यूनटी अधिकांशतः स्पेन में लोग इस्तेमाल करते हैं।
नासज़ा-क्लासा के उपयोगकर्ता अधिकांशतः पोलैंड में हैं।डेकायेन, टैग्ड, जिंग,बाडू तथा स्काईरॉक उपयोगकर्ता यूरोप के भागों में अधिकतर हैं।
ऑरकुट तथा हाई5 दक्षिण अमेरिका, भारत तथा मध्य अमेरिका में उपयोग किये जाते हैं।
तथा फ्रेंडस्टर, मिक्सी, मल्टीप्लाई, ऑरकुट, व्रेच, रेनरेन व साईवर्ल्ड एशिया तथा प्रशांतीय द्वीपों में एवं ट्विटर, फेसबुक, ऑरकुट व लिंक्डइन भारत में उपयोगकर्ता हैं।

0 comments: