Our social:

Friday, April 28, 2017

बोकारो पहुँची समाधान की टीम ,वैटर बनकर धार्मिक अनुष्ठान में आयें लोगों को करवाया भोजन।

बोकारो पहुँची समाधान की टीम ,वैटर बनकर धार्मिक अनुष्ठान में आयें लोगों को करवाया भोजन।

चास (बोकारो ) के  भूतनाथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया ।जिसमें समाधान के 15 सदस्य टीम को वेटर के रूप में तकरीबन साढे 300 से 400 लोगों को भोजन कराने की जिम्मेवारी दी गई ।यह कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई और रात 8:00 बजे तक चलेगी ।इस धार्मिक अनुष्ठान में देश के अलग-अलग कोने से साधु-संत पहुंचे हैं ।यह कार्यक्रम में जो भी धनराशि समाधान को प्राप्त होगी। उस धनराशि से एक कंप्यूटर की खरीदारी की जाएगी ।समाधान की टीम इसका अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है ।उमेश कुमार, बिट्टू सिंह,प्रियम कुमार सिंह,अभिषेक कुमार ठाकुर, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, रविंद्रनाथ वर्मा, सुमित शांडिल्य इत्यादि लोग इस अनुष्ठान में कार्य करने की गए ।समाधान की टीम इस तरह के आयोजन पहले भी कर चुकी है ।गरीब बच्चों के लिए शादियों में वेटर का काम। भिक्षाटन थैला बेचना, मोमोज बेचना अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर पूरे जिले में 3500 बच्चों को निःशुल्क पढ़ा रही है।इतना ही नहीं समाधान की टीम बोकारो जिले में निधि, अविनाश कुमार के नेतृत्व में संस्था से बच्चें  जुड़कर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
समाधान अपने बच्चो को तकनीकी ज्ञान देने के लिये व रोज़गार से जोड़ने के लिये
कंप्यूटर शिक्षा,चार पहिया वाहन चलाना सीखा रही हैं ।मैकनिक की ट्रैनिंग इत्यादि भी दें रही हैं।

0 comments: