Our social:

Tuesday, April 4, 2017

डॉ शिवानी झा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जीवन ज्योति स्कूल को मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर दान में दिए

दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी झा ने  अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत विशेष बच्चों के लिए  स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। डॉ शिवानी झा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल को मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर डोनेट कर विद्यालय के पहले स्मार्ट क्लास रूम को आरम्भ करने में सहायता की। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा दास ने उन्हें विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके इस सहयोग से विद्यालय के विशेष बच्चों को ऑडियो विजुअल तरीके से और भी अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकेगा। इस मौके पर डॉ शिवानी झा ने बच्चों के संग केक काटा और उनको अपने हाथों से खाना खिलाया। इस मौके पर वो बहुत ही भावुक होते हुए बोली की आज के पहले मैंने कभी भी इतना यादगार तरीके से अपना जन्मदिन नही मनाया था, सच में सही मायने में ये एक अद्भुत अनुभव रहा। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी सच में एक नेक कार्य निःस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय को भविष्य में भी हर संभव मदद देने का अस्वासन दिया।इस मौके पर विद्यालय के सचिव सुरेन्द्र पसारी ने उन्हें स्कूल का मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने अपने द्वारा निर्मित बुके एवं ग्रीटिंग कार्ड डॉ शिवानी झा को प्रदान किया। इस मौके पर  बिजय झा, डॉ नेहा प्रियदर्शी, राविप्रीत सिंह सलूजा,मीनाक्षी खेमका एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

0 comments: