Our social:

Tuesday, April 4, 2017

धनबाद विधायक राज सिन्हा संग पहला कदम के बच्चों ने मनाया हेल्थ अवेयरनेस डे

धनबाद पहला कदम स्कूल ने मनाया हेल्थ अवेयरनेस डे।दिव्यांग बच्चों के बीच आये धनबाद के माननीय विधायक  राज सिन्हा  जिओ के कॉन्ट्रेक्टर अनम खान हेल्प फूल ग्रुप के सदस्य अमित मित्तल और भी धनबाद के गणमान्य लोग भी उपस्तिथ थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला के हुई। दिव्यांग बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया ।देख ऐसा नही लगता है, ये दिव्यांग बच्चें है।एक दिव्यांग लड़की ना बोल पाती है ना सुन पाती है ।वो लड़की हिंदी सॉन्ग के एक गाने पर डांस की जिसे देख कर मंच पर उपस्थित राज सिन्हा अनम खान  और भी गणमान्य लोग  दंग रह गए। उन लोगो को यकीन नही हुआ कि ये दिव्यांग बच्ची है। माननीय राज सिन्हा ने कहा पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चो के लिये जो होगा वो पूरा सहयोग करेंगे।अनम खान ने भी कहाँ इन बच्चों को देख कर हमको ऐसा लगा ऊपर वाले का शुक्रगुज़ार है कि हमलोग सही सलामत है ।जो भी होगा हमसे हम पूरा सहयोग करेंगे। इन दिव्यांग बच्चों ने सवाल यह  भी  किया कि हमलोग को सरकार मदद करेंगी ।पर कब?खुल के बोले मीडिया के सामने आखिर हमलोगो को सरकार नजर अंदाज क्यों कर रही है?मीडिया के जरीये अपना दर्द सुनाते हुए पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने कहा देखना है सरकार किया कदम उठाती है ।पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चो के लिये।दिव्यांग बच्चो को एक सामान्य बच्चों जैसा बनाना बहुत कठिन है। पहला कदम स्कूल के टीचर्स बहुत मेहनत करते है ।इन इन बच्चों के बीच ,पहला कदम की संस्थापिका अनिता अग्रवाल अतिथियो ने उनके काम को प्रशंसा की।इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से पहले कदम स्कूल के टीचर्स बबिता परमार, सीमा चौहान, प्रीति शर्मा, अनवर उल हक,विक्रम जी बबिता चावड़ा  ओर भी लोग शामिल थे।
                -सरताज खान की रिपोर्ट धनबाद से

0 comments: