Our social:

Tuesday, April 4, 2017

डब्लूडब्लूइ स्टार रेसलर दी अंडरटेकर का रेसलिंग सफर,27 साल के कैरियर में 23 मुकाबले।

डब्लूडब्लूइ के स्टार रेसलर दी अंडरटेकर के नाम से मशहूर मार्क विलियम कैलावे का जन्म 24 मार्च 1965 को अमेरिका के टेक्सास राज्य में हुआ था।अपने कॉलेज के दिनों से ही बास्केटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे।लेकिन,फिर रेसलिंग से जुड़े और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।1984 में रेसलिंग की दुनिया मे कदम रखें।वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप रेसलिंग से जुड़ने के बाद 1989 में मीन मार्क के रुप मे वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग में पहुँचे।यहाँ कई सफलताएं अर्जित करने के बाद 1990 से डब्लूडब्लूइ रेसलिंग में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई।पहली फाइट ब्रुसर बॉडी से हार गए।लेकिन,दोबारा कभी भी ब्रुसर बॉडी से नहीं हारे।27 साल के इस रेसलिंग लाइफ में 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं।साथ 23 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही बार हारें।अंडरटेकर के नाम 100 से भी अधिक खिताब हैं।इन्होंने लगातार 21 फाइट में जीत हासिल की हैं।जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड हैं।अपनी आखरी फाइट 2017 रेसलमेनिया में रोमन रिंग से हारने के बाद रेसलिंग से सन्यास ले लिया।
अंडरटेकर की पारिवारिक ज़िन्दगी की अगर बात करें।तो,इन्होंने 3 शादियां की हैं।जिनसे इनके 4 बच्चें हैं।पहली शादी 1989 में हुई,1999 में तलाक लिए।दूसरी शादी सारा से हुई।जिनसे दो बेटियां चासे और ग्रेसी हुई।2007 में दोनों ने तलाक ले लिया।तीसरी शादी मिचेल से 2010 में हुई।जो आज तक बरकरार हैं।
इनके फैन्स काफी उदास होंगे।क्योंकि अब अंडरटेकर का आतंक डब्लूडब्लूइ में नहीं दिखेगा।

0 comments: