Our social:

Monday, April 3, 2017

मार्च का महीना बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए रहा हिट से ज़्यादा फ्लॉप

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में मार्च का महीना हिट से ज़्यादा फ्लॉप के नाम रहीं।फिल्में कई रिलीज हुई।पर स्टारर फ़िल्म होने के बावजूद फिल्मों ने कोई खास दर्शक नहीं खीच पाए।अब बस इंतज़ार हैं,बॉलीवुड की कुछ और फिल्मो का।
1.बद्रीनाथ की दुल्हनिया
112 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट रही।
2.मशीन
3 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप रहीं।
3.आ गया हीरो
1.30 करोड़ की कमाई के साथ सुपरफ्लॉप रही।
4.ट्रैप्ड
3 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप रहीं।
5.फिल्लौरी
23 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप रहीं।
6.नाम शबाना
11.49 करोड़ के साथ हिट होने की कगार पर।
7.कमांडो 2
24.90 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप।

0 comments: